नाहन: जिला सिरमौर के नाहन में शनिवार को भाजपा मंडल नाहन की बैठक आयोजित की गई. शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत विधानसभा क्षेत्र नाहन के कार्यकर्ता पन्ना प्रमुखों का पंजीकरण करने में सबसे आगे है. 2867 पन्ना प्रमुखों को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 121 पोलिंग बूथों पर पंजीकृत किया है. यह जानकारी नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मीडिया से बातचीत में दी.
बता दें कि बैठक में विधायक डॉ. राजीव बिंदल भी विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक में भाजपा द्वारा बूथ स्तर पर चलाई जा रही ई-विस्तारक योजना पर चर्चा की गई. इस अभियान के तहत हर बूथ पर विस्तारक ने पन्ना प्रमुख को पंजीकृत करने का कार्य किया है. इसी कार्य में शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत विधानसभा क्षेत्र नाहन के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले शत प्रतिशत पन्ना प्रमुखों को पंजीकृत करने का कार्य किया है.