नाहन: पच्छाद में उपचुनाव को लेकर शाया स्नोरा में भाजपा महिला मोर्चा ने सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस सम्मेलन में काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.
पच्छाद उपचुनाव: भाजपा महिला मोर्चा ने भरी हुंकार, शाया स्नोरा में सम्मेलन का आयोजन - पच्छाद
पच्छाद में उपचुनाव को लेकर शाया स्नोरा में भाजपा महिला मोर्चा का सम्मेलन, सम्मेलन में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डेजी ठाकुर ने में मैजूद महिलाओं को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाया. साथ ही कार्यकर्ताओं से आहवान किया गया कि वह सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को चुनाव के दौरान जन-जन तक पहुंचाए और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करें.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह उपचुनाव के लिए एकजुट होकर कार्य करें, ताकि पार्टी यहां से एक बार फिर जीत दर्ज कर सके. इसके साथ और भी कई वक्ताओं ने मंच अपने विचार रखे.