पांवटा साहिब: सीएम जयराम ठाकुर व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर पूरे प्रदेश में महिला मोर्चा की टीम लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है. सिरमौर के पांवटा साहिब में महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा की अध्यक्षता में महिलाओं की ओर से विश्वकर्मा चौक पर शुक्रवार को शिविर लगाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया और मास्क व सेनिटाइजर बांटे गए.
हर मंडल में लगाया शिविर
जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा ने बताया कि 11 दिसंबर को जिले भर में हर मंडल में जागरूक शिविर लगाया गया, जिसमें लोगों को कोरोना वायरस के दौरान सावधानियां बरतने के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा लोगों को मास्क और सेनिटाइजर भी मुफ्त में बांटे जा रहे हैं. शिवानी वर्मा ने बताया कि हर मंडल में 500 से लेकर 1000 मास्क महिलाओं ने खुद बनाए हैं.
लोगों से नियमों के पालन का आग्रह