नाहन: हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. सिरमौर जिला परिषद में भाजपा के परचम लहराने के बाद कांग्रेस द्वारा धन-बल के प्रयोग के लगाए गए आरोपों पर बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पलटवार किया है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि पंचायतीराज व नगर निकाय के चुनावों में भाजपा की एकतरफा जीत से कांग्रेस बौखला गई है. प्रदेश भर में जनता ने कांग्रेस को नकारा है. यही वजह है कि कांग्रेस हताशा व निराशा में बेबुनियाद बयानबाजी कर रही है. प्रदेश भर में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि प्रदेश की जनता ने उन्हें नकारा है.
सरकार की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रही कांग्रेस
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने यह भी कहा कि पिछले तीन सालों में जयराम सरकार विकासात्मक गतिविधियों को पूरे प्रदेश में बढ़ाने में कामयाब रही है. सरकार की नीतियां व कार्यक्रम को देखते हुए पंचायतीराज व स्थानीय निकाय के चुनावों में जनता ने मोहर लगाई है. यह वजह भी है कि कांग्रेस पार्टी सरकार की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रही है.