हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिन पहले टोंस नदी में डूबे BJP मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी: अब तक नहीं मिला कोई सुराग - bjp leader mohinder singh negi

शिलाई के व्यापारी और भाजपा मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र नेगी का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक गोतोखोरों की टीम लगातार टोंस नदी में तलाशी कर रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा. पैर फिसलने के कारण महेंद्र नेगी नदी में गिर गए थे तब से उन्हें तलाशा जा रहा है.

bjp leader mohinder singh negi
महेंद्र सिंह नेगी का नहीं मिला कोई सुराग.

By

Published : Jul 14, 2020, 4:20 PM IST

पांवटा साहिब: BJP मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी का तीन दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक महेंद्र नेगी टोंस नदी में डूब गए थे. उसके बाद लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है. डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि सोमवार को गोताखोरों की टीम भी टोंस नदी में दिन भर दिन ढूंढने का प्रयास किया गया, कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस टीम टोंस नदी के उत्तराखंड और हिमाचल बॉर्डर पर स्थित दोनों जगह ढूंढ रही है.

डीएसपी वीर बहादुर ने बताया ने बताया कि सियासु (फराड़) नामक जगह पर टोंस नदी में नेगी नहाने उतरे थे उसी दौरान पैर फिसलन के कारण गिर गए. उनके साथ गए दोस्तों ने तलाशा, लेकिन नहीं पता चला. बाद में पुलिस को सूचना दी गई उसके बाद से लगातार रेस्क्यू जाही है. इलाके में बारिश के कारण भी तलाशने में प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी रविवार दोपहर बाद करीब 4 बजे अपने दोस्तों के साथ टोंस नदी में नहाने उतरे थे और अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूर्यास्त तक क्षेत्र के करीब 300 लोगों और प्रशासन की टीमों ने टोंस नदी के दोनों छोर में लापता व्यक्ति की तलाश की, लेकिन लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

ये भी पढ़ें :सिरमौर जिला में लगेंगी माइनिंग विभाग की 3 चेक पोस्ट, अवैध खनन पर कसेगा शिकंजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details