पांवटा साहिब: BJP मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी का तीन दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक महेंद्र नेगी टोंस नदी में डूब गए थे. उसके बाद लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है. डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि सोमवार को गोताखोरों की टीम भी टोंस नदी में दिन भर दिन ढूंढने का प्रयास किया गया, कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस टीम टोंस नदी के उत्तराखंड और हिमाचल बॉर्डर पर स्थित दोनों जगह ढूंढ रही है.
डीएसपी वीर बहादुर ने बताया ने बताया कि सियासु (फराड़) नामक जगह पर टोंस नदी में नेगी नहाने उतरे थे उसी दौरान पैर फिसलन के कारण गिर गए. उनके साथ गए दोस्तों ने तलाशा, लेकिन नहीं पता चला. बाद में पुलिस को सूचना दी गई उसके बाद से लगातार रेस्क्यू जाही है. इलाके में बारिश के कारण भी तलाशने में प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.