हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसानों और मजदूरों को लेकर सरकार गंभीर- राकेश शर्मा - Himachal Pradesh News

हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष राकेश शर्मा ने नाहन में कहा कि किसानों और कामगारों के हितों को लेकर कल्याणकारी कदम उठाकर लाभ दिया जा रहा है. वहीं,2022 तक राज्य में लोगों को बेसहारा पशुओं से छुटकारा मिल जाएगा.

नाहन
नाहन

By

Published : Oct 2, 2021, 4:03 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों व कामगारों के हितों को लेकर गंभीर और कई कल्याणकारी कदम इन वर्गों के उत्थान की दिशा में उठाए गए.पत्रकारों से बात करते हुए राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मंडियों के विकास पर सरकार 197 करोड़ का बजट खर्च कर रही है, जिससे एक और ,जहां प्रदेश में नई मंडियों का निर्माण हो रहा. वहीं, कई पुरानी मंडियों का भी विस्तार किया जा रहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सेब उत्पादकों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए सरकार गंभीर है. सरकार सीए स्टोर बनाने पर करीब 25 करोड़ का बजट खर्च कर रही है.


शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत 25 करोड़ की राशि मौजूदा सरकार खर्च कर रही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केसर और हींग की खेती के लिए सरकार ने बजट का प्रावधान किया. इससे प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल, पांगी, भरमौर और किन्नौर के किसानों को लाभ मिलेगा.बेसहारा पशुओं से प्रदेश में बड़ी मात्रा में फसलों को नुकसान पहुंचता, जिससे जल्द राहत मिलेगी. सरकार गौ सदन का विभिन्न जगहों पर निर्माण करा रही.2022 तक राज्य में लोगों को बेसहारा पशुओं से छुटकारा मिल जाएगा. शर्मा ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. मजदूरों के बच्चे आसानी से पढ़ाई कर सके, इसके लिए विशेष बजट का प्रावधान बोर्ड के आग्रह पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया.

ये भी पढ़ें:BJP विधायक विशाल नेहरिया ने तोड़ी चुप्पी, पत्नी से मांगी माफी...मारपीट की बात मानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details