पांवटा साहिब:ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए बताया कि नगर परिषद चुनाव और पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने रणनीति तैयार कर ली है. उन्होंने बताया कि आने वाले चुनावों में बीजेपी का ही बोलबाला रहेगा और सभी सीटें पर बीजेपी जीत हासिल करेगी.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब की 6 पंचायत के अलग होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है और इससे यह पंचायतें विकास की राह में आगे बढ़ेंगी.
गौरतलब है कि दिसंबर 2020 में पंचायती व नगर परिषद के चुनाव हो सकते हैं. इसके लिए ऊर्जा मंत्री ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है और कुछ दिन पहले युवा मोर्चा की ओर से हर बूथ में 20 युवाओं को जोड़ने की बात भी सामने आई थी, जिससे हर बूथ मजबूत होगा. पंचायती चुनाव में बीजेपी एक बड़ी जीत के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी.
चौधरी सुखराम ने बताया कि 6 अलग हुई पंचायतों में भी बीजेपी की सरकार आएगी और नगर परिषद चुनाव के लिए रोस्टर पहले से ही तैयार हो चुका है. महिला, पुरुष व आरक्षित सीटों के उम्मीदवार तय हो चुके हैं. आने वाले समय में पंचायतों के लिए रोस्टर भी जल्द ही सामने आएगा. रिजर्व पंचायतों में आरक्षित महिला सीटों की घोषणा भी जल्द की जाएगी.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि पंचायती और नगर परिषद चुनाव में बीजेपी की सरकार एक नया इतिहास रचेगी. सभी पंचायती व नगर परिषद चुनावों में बीजेपी की लहर होगी, जिससे विकास की नई गाथा लिखी जाएगी. प्रदेश में पहले ही हिमाचल बीजेपी की सरकार है और पंचायतों में बीजेपी उम्मीदवारों के जीतने से प्रदेश सरकार की ओर से चलाई चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचेगा.
पढ़ें:पांवटा पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई