नाहन:प्रदेश की जयराम सरकार ने कोविड-19 को लेकर राहत कोष के रूप में नया बैंक एकाउंट शुरू किया है. यह लोगों से राहत राशि देने की अपील की जा रही है. इसी बीच भाजपा ने भी कोविड-19 के तहत खोले गए. इस अकाउंट नंबर को अपने कार्यकर्ताओं तक पहुंचा दिया है, ताकि राहत राशि को एकत्रित कर सरकार का सहयोग किया जा सके.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी लोगों से इस बाबत सरकार को राहत राशि देने की अपील की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 को लेकर शुरू किए गए. नए बैंक अकाउंट को भी प्रेषित कर दिया गया है, ताकि जो लोग दान देना चाहते हैं, वह संबंधित बैंक अकाउंट के भीतर सहयोग राशि पहुंचा सके.