हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पार्टी के खिलाफ जाना पड़ा महंगा, भाजपा ने निष्कासित किये पांच पार्टी कार्यकर्ता - etv himachal news

भाजपा मण्डल पच्छाद ने जिला परिषद चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले तीन प्रत्याशियों व उनका समर्थन करने वाले दो लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं चुनाव प्रभारी प्रताप ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने बाग पशोग से ललिता शर्मा, नारग से सुभाष शर्मा, शिलांजी वार्ड सतीश ठाकुर व देवठी मझगांव से सुनील ठाकुर को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बनाया है.

पार्टी के
पार्टी के

By

Published : Jan 16, 2021, 5:42 PM IST

राजगढ: जिला परिषद चुनाव मे भाजपा सर्मर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लडने व उनके खिलाफ प्रचार करने वाले लोगों को पार्टी ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए इन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इनमें चुनाव लडने वाले निहाल रापटा व प्रदीप कंवर तथा भाजपा सर्मर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करने वाले सुरेश वर्मा ,नीलम शर्मा,अजय शर्मा के नाम शामिल हैं.

भाजपा मण्डल पच्छाद ने जिला परिषद चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले तीन प्रत्याशियों व उनका समर्थन करने वाले दो लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं चुनाव प्रभारी प्रताप ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने बाग पशोग से ललिता शर्मा, नारग से सुभाष शर्मा, शिलांजी वार्ड सतीश ठाकुर व देवठी मझगांव से सुनील ठाकुर को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा मण्डल

पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते लिया फैसला

घोषित अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी के बागी उम्मीदवार शिलांजी से प्रदीप कंवर, देवठी मझगांव से निहाल रपटा, बाग पशोग से नीलम शर्मा चुनाव मैदान में है. इन तीनों व इनका समर्थन करने वाले देवठी मझगांव से सुरेश वर्मा व बाग पशोग से अजय शर्मा व नीलम शर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते भाजपा से तुरन्त प्रभाव से पार्टी से निकाल दिया.

पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील

प्रदेश कार्यकारिणी प्रताप ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करें और बागी उम्मीदवारों का समर्थन न करें अन्यथा उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़े:मंत्री महेंद्र सिंह के बाद अब बिंदल की बारी! ग्रामीणों ने किया घेराव, जमकर फूटा लोगों का गुस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details