नाहनः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल से अभद्र व्यवहार व धक्का-मुक्की के मामले में प्रदेश में सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई है. बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोपों-प्रत्योरोपों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में सिरमौर बीजेपी ने बुधवार को देश के राष्ट्रपति से नेता प्रतिपक्ष सहित पांचों कांग्रेसी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.
भाजपा ने डीसी सिरमौर से की मुलाकात
दरअसल भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं नाहन भाजपा के वरिष्ठ नेता ओपी सैनी के नेतृत्व में सिरमौर भाजपा ने आज डीसी सिरमौर से मुलाकात की. साथ ही डीसी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज पूरे मामले से अवगत करवाते हुए पांचों कांग्रेसी विधायकों की विधानसभा से सदस्यता रद्द करने की मांग की है.
राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज पांचों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग