पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब विकास खंड समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी ने कब्जा किया है. बीजेपी समर्थित हितेंद्र कुमार कुमार को बीडीसी अध्यक्ष और सुनील कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया हैं.
बीजेपी का अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर कब्जा
बता दें कि सोमवार को शपथ ग्रहण के बाद पांवटा खंड की पंचायत विकास समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया. अध्यक्ष पद के लिए हितेंद्र कुमार को 40 मे से 27 और कांग्रेस समर्थित अनिल कुमार को 11 वोट मिले, जबकि 2 वोट निरस्त कर दिए गए. दूसरी ओर उपाध्यक्ष पद के लिए भी भाजपा समर्थित सुनील कुमार ने जीत दर्ज की है. बीजेपी समर्थित सुनील कुमार को 30 वोट मिले, जबकि कांग्रेस समर्थित कृष्ण लाल को सिर्फ 9 वोट मिले. एक वोट को निरस्त किया गया.