नाहनः धर्मशाला के बाद पच्छाद सीट पर भी परिणाम भाजपा के पक्ष में आया है. बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप ने 2742 मतों से कांग्रेस उम्मीदवार गंगू राम मुसाफिर को हराया. रीना कश्यप को 22048, कांग्रेस के गंगूराम मुसाफिर 19306 और निर्दलीय प्रत्याशी दयाल प्यारी को 11651 वोट मिले
पच्छाद से भी लहराया BJP का परचम, रीना कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी को दी मात
पच्छाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर को मात दे दी है. बीजेपी की बागी दयाल प्यारी के मैदान में रहने से मुकाबल दिलचस्प हो गया था, लेकिन बीजेपी ने यहां पर शानदार जीत दर्ज की है.
पच्छाद में पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे और यहां 73 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी से बागी दयाल प्यारी के मैदान में आ जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया था. बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सीएम जयराम ठाकुर समेत कई बीजेपी नेताओं ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर समेत कई नेता ने चुनाव प्रचार किया था.
शुरुआत से ही पच्छाद विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर होने के आसार थे लेकिन शुरुआती रुझानों में ही रीना कश्यप ने बढ़त बना ली थी जो कि फाइनल रिजल्ट आने तक बरकरार रही.