हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए सदस्यों को जोड़ने के लिए फील्ड में जुटी भाजपा, बिंदल बोले- PM मोदी ने बढ़ाया भारत का गौरव - जयराम ठाकुर

भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत नाहन में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान विस अध्यक्ष राजीव बिंदल भी मौजूद रहे.

bjp campaign to add new members in party

By

Published : Jun 30, 2019, 3:13 PM IST

नाहन: देश भर में चलाए जा रहे भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर रविवार को नाहन में भाजपा मंडल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आमंत्रित सदस्य के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.


इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हाल ही के लोकसभा चुनाव में देश मतदाताओं ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाया है, वह अपने आप में ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि इस जीत के उपरांत भाजपा के कार्यकर्ता अत्यंत उत्साहित है और दोगुनी ताकत के साथ कार्य कर रहे हैं.

स्पेशल रिपोर्ट


बिंदल ने कहा कि देशभर में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू है. हिमाचल प्रदेश में 6 जुलाई से 10 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलेगा. इसी कड़ी में भाजपा मंडल नाहन की बैठक संपन्न हुई. नाहन मंडल में 5 हजार नए सदस्य व 800 सक्रिय सदस्य बनाने का टारगेट लेकर आज सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार होकर फिल्ड के लिए निकले है.


विस अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से 13 लाख सदस्यता के साथ भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. इसमें दोबारा 20 प्रतिशत सदस्यता का इजाफा करके और एक बार फिर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने का लक्ष्य साधने के कार्य करते हुए भारत को सेवा के क्षेत्र में सबसे आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चले हैं.


बता दें कि भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया है. इसी कड़ी में हिमाचल में भी भाजपा नए सदस्यों को जोड़ने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details