सिरमौर: गुरु गोविंद सिंह जी के पहले बेटे साहिबजादा अजीत सिंह का जन्मदिन शुक्रवार को पांवटा साहिब गुरुद्वारा में मनाया गया. इस अवसर पर गुरुद्वारा में कीर्तन का आयोजन किया गया. अजीत सिंह के जन्मदिन पर कई राज्यों से श्रद्धालु गुरुद्वारा पहुंचे. गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबंध किया गए हैं. हर साल की तहर इस बार भी गुरु गोविंद सिंह जी की पहले बेटे साहिबजादा अजीत सिंह के जन्मदिन के मौके पर भंगानी से फतेह मार्च निकाला गया.
ये कीर्तन बुधवार रात पांवटा साहिब में पहुंच गया था. 2 दिनों से ऐतिहासिक पांवटा गुरुद्वारा में स्पेशल कीर्तन चल रहा था. आज सुबह से श्रद्धालु गुरुद्वारा पहुंच रहे हैं. गुरुद्वारे में लंगर का पूरा प्रबंध किया गया है. श्रद्धालुओं के ठहरने की उचित व्यवस्था पांवटा साहिब में की गई है.
गुरु गोविंद सिंह ने पहला धर्म युद्ध भंगानी से लड़ा था
लुधियाना से पहुंचे श्रद्धालु ने बताया कि अजीत सिंह के जन्मदिन पर वो माथा टेकने के लिये पांवटा साहिब आये हैं, जहां पहुंचकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. उन्होंने बताया कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने अपने जीवन का पहला धर्म युद्ध भंगानी से लड़ा था. तत्कालीन महाराजा सिरमौर धननी प्रकाश के आग्रह पर गुरु गोविंद सिंह आनंदपुर साहिब से होते हुए पांवटा साहिब पहुंचे थे. जहां उन्होंने गढ़वाली राजा के साथ युद्ध लड़ा था.
कई राज्यों के मशहूर कीर्तन रागी पहुंचेंगे पांवटा साहिब
वहीं ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा के कमेटी सचिव गुरमीत सिंह ने बताया कि आज सुबह से यहां पर कीर्तन शुरू हो गए हैं. उन्होंने बताया श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, अमृतसर, पटियाला आदि जगहों से यहां पर पहुंच चुके हैं. जिनके लिए लंगर की पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा रात के समय स्पेशल कीर्तन का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई राज्यों के मशहूर कीर्तन रागी पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: मंडी में बाबा भूतनाथ का माखन लेप से श्रृंगार