पांवटा साहिब: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन बीजेपी के प्रदेशाध्यक राजीव बिंदल पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर संगठन का पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन किया जाएगा. भाजपा कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक के लिए विश्व के महान बलिदानी गुरु गोबिंद सिंह जी को इष्ट मानते हुए विशेष तौर पर गुरु गोबिंद सिंह परिसर का निर्माण किया गया.
बैठक का पहला सत्र केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल में केवल आठ माह में अनुछेद 370 खत्म करना, तीन तलाक विरोधी कानून लागू करना, 35A खत्म करना और 12 करोड़ किसानों को 6000 रुपये वार्षिक का लाभ जैसी उपलब्धियों के लिए बधाई प्रस्ताव पारित किया गया.
इस दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि राजनीतिक के तमाम मुकाम हासिल करने के बाद 1990 से अब तक का सफर प्रदेश में सरकार को रिपीट करने के लिए काम किया जाएगा. इससे पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती और महामंत्री पवन राणा के उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी गई. इसके अलावा साधारण परिवार से निकल कर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का मुख्य बनने पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी बधाई दी गई.
इस मौके पर केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश की आर्थिक सहायता राशि बढ़ाने पर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया गया था. इस मौके पर डॉ. राजीव बिंदल के साथ पांवटा साहिब के विधायक चैधरी सुखराम, प्रवक्ता बलदेव तोमर, राकेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:करसोग में चार दिन बाद मौसम साफ, बागवानों को राहत