हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में बाइक चलाते हुए व्यक्ति को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

बद्रीपुर के पास बाइक चलाते हुए अचानक दिल का दौरा पड़ने से व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन

By

Published : Apr 24, 2019, 6:01 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बाइक सवार युवक की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक बिहार का रहने वाला था और पांवटा साहिब में बिजली फीटिंग का काम करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक बिहार का रहने वाला 30 वर्षीय सतेंद्र मंगलवार को बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था. बद्रीपुर के पास बाइक चलाते हुए अचानक दिल का दौरा पड़ने से सतेंद्र अनियंत्रित बाइक समेत सड़क पर गिर गया. आसपास के लोगों ने उसे घायल हालत में तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन

मामले की पुष्टि करते हुए अस्पताल में तैनात डॉक्टर सुधी गुप्ता ने बताया कि फिलहाल मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा, लेकिन शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्टअटैक माना जा रहा है. वहीं, पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details