हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में बंदर से टकराया बाइक चालक, युवक की हालत गंभीर - Bike rider collides with monkey in Paonta Sahib

पांवटा साहिब में बाइक और बंदर की जोरदार टक्कर से बाइक चालक घायल हो गया. वहीं, बंदर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब बाइक सवार करतारपुर राजबन की ओर जा रहा था.

Bike rider collides with monkey in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में बंदर से टकराया बाइक चालक, युवक की हालत गंभीर

By

Published : Dec 13, 2019, 9:23 AM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर केकिशनकोट के पास बाइक और बंदर की जोरदार टक्कर होने से युवक घायल हो गया. वहीं, बंदर की मौके पर मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आईं है.

पुलिस के मुताबिक हादसा किशनकोट के पास उस समय हुआ जब 30 वर्षीय मुकेश कुमार करतारपुर राजबन की तरफ जा रहा था. अचानक बंदर के सड़क पर आने के कारण टक्कर हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने 108 की मदद से घायल युवक को सरकारी अस्पतला पहुंचाया जहां मुकेश का इलाज चल रहा है. सरकारी अस्पताल के डॉक्टर कमाल पाशा ने बताया घायल युवक का इलाज किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, डीएसपी सोमदत्त ने बताया राजबन पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची. मुकेश का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. जबकि बंदर की मौके पर मौत हो गई. उन्होंने कहा कि दोबरा ऐसी स्थिति पैदा न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.उन्होंने लोगों को भी सलाह दी कि जब इस रास्ते से निकलें तो थोड़ा संभलकर वाहन चलाएं जिससे हादसे की स्थिति नहीं बने.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाया स्वां नदी में अवैध खनन का मामला, सरकार पर जड़े गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details