पांवटा साहिबः सिरमौर जिले में बिजली के पुराने सिंगल फेस मीटर बदलने के मामले में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिले भर में लगभग साढ़े पांच हजार मीटर बदलने के लिए ठेकेदार को 2562 रुपये प्रति मीटर के हिसाब से पेमेंट किया गया है. सिरमौर जिले में मीटर बदलने का यह रेट अन्य जिलों के मुकाबले 6 गुना अधिक है, जबकि अन्य जिलों में मीटर बदलने के लिए 500 रुपये के आसपास पेमेंट किया गया है. यह घपला विभिन्न जिलों से एकत्र की गई आरटीआई रिपोर्ट से उजागर हुआ है. हैरानी की बात यह है कि इस संबंध में अभी तक कोई जांच शुरू नहीं हुई है.
सिरमौर में ठेकेदार को दिए 6 गुना अधिक रेट
प्रदेश के एक जिले में तो करीब 20 हजार मीटर 48 लाख रुपये में बदले जाते हैं, जबकि दूसरे जिले में मात्र 5746 मीटर बदलवाने पर 6 गुणा अधिक यानि करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं. यह खुलासा आरटीआई एक्टिविस्ट चतर सिंह द्वारा ली गई जानकारी में हुआ है.
बिजली के पुराने सिंगल फेस मीटर बदलने में घपला
आरटीआई एक्टिविस्ट चतर सिंह ने विद्युत बोर्ड से जानकारी ली कि पुराने मीटर बदलवाने में कितना खर्च आ रहा है. इसमें उन्होंने सिरमौर के अलावा किन्नौर और सोलन जिले की जानकारी मांगी. तीनों जिलों की जानकारी आई तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. चतर सिंह को जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक सिरमौर जिला में कुल 5746 मीटर बदलने थे. यह मीटर बदलवाने के लिए ठेकेदार को प्रति मीटर 2562.16 रुपये दिये गये. इस तरह कुल मिलाकर इन मीटर को बदलवाने के लिए सिरमौर में 1 करोड़ 47 लाख रुपये से अधिक राशि खर्च कर दी गई.