हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टीका उत्सव के रूप में मनाई भीमराव अंबेडकर जयंती, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए किया जागरूक

भारतीय जनता पार्टी ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती अंबोया के चिलोयी गांव में कोरोना प्रोटोकोल के तहत मनाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने की. इस कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे.

Teeka Utsav in ponta
Teeka Utsav in ponta

By

Published : Apr 14, 2021, 6:55 PM IST

पांवटा साहिबःभारतीय जनता पार्टी ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती अंबोया के चिलोयी गांव में कोरोना प्रोटोकोल के तहत मनाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने की.

इस कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री ने बाबा भीमराव की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित करके किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक भी किया. यहां पर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी व उनका मौके पर निवारण किया.

वीडियो.

इस अवसर पर मंत्री ने महिला मंडल भवन टापी (अंबोया) के लिये 3.5 लाख देने की घोषणा की. पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक चौधरी सुखराम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती को समरस्ता दिवस के रूप में मनाती आयी है, लेकिन इस बार हम इस दिवस को टीका उत्सव के रूप में मना रहे हैं.

प्रधानमंत्री के आह्वान पर 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती से 14 अप्रैल बाबा भीमराव की जयंती तक टीकाउत्सव मना रही है. उन्होंने यहां जनमानस से आग्रह किया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग वैक्सिनेशन अवश्य करवा लें. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह कोरोना वैक्सिनेशन के बारे में लोगों को जागरुक करें. उन्होंने आग्रह किया की कोरोना प्रोटोकोल का पालन करें. हमेशा मास्क पहने और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
ये भी पढ़ें:MC चुनाव नतीजों पर अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details