पांवटा साहिब: जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में पंचायत चुनाव के लिए 194 बूथों पर चुनाव पार्टियां 15 जनवरी को रवाना हो गई थी. शनिवार को सभी पोलिंग पार्टियों ने तैयारियां पूरी कर ली है. 17 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी.
चुनाव के दौरान जो मतदात चार बजे तक लाइन में होंगे, उन्हें टोकन दिया जाएगा. अगर उसके बाद कोई कोरोना पॉजिटिव मतादाता होगा, तो उसके द्वारा वोटिंग की जाएगी. जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लाया जाएगा.
सारी प्रक्रिया खत्म होने के बाद पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड मेंबरों के वोट की गिनती की जाएगी और रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. वहीं, सेक्शन ऑफिसर के द्वारा बीडीसी व जिला परिषद प्रत्याशियों के मतदान पेटियां स्ट्रांग रूम में जमा करवा दी जाएंगी.
पांवटा साहिब में 17 जनवरी को 26 पंचायतों में होंगे चुनाव
पांवटा विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि पांवटा साहिब विकासखंड की 78 पंचायतों में से पहले चरण में 26 पंचायतों में चुनाव होने हैं जिसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है. रविवार सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो जाएंगे.
बता दें कि विकास खण्ड पांवटा की 78 पंचायतों में जिसमें ग्राम पंचायत पातलियों, माजरा, गोरखूवाला, रामपुर भारापुर, पिपलीवाला, कुन्जा, कुण्डियों, मुगलांवाला करतारपुर, डोबरी सालवाला, सतौन, गुरूवाला सिंघपुरा, कोलर, टटियाना, भजौन, काण्डो कांसर, राजपुर, बढाना, मधाना, नघेता, बनौर, भरोग बनेड़ी, कठवार, बल्दवा बोहल खुईनल, माशु, शरलीमानपुर तथा शमाह पमता के लिए मतदान 17 जनवरी, 2021 को होगा.
पढ़ें:सुंदरनगर: तोते को ढूंढने पर मिलेगा 20 हजार का इनाम, इस युवक ने की घोषणा