हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, जानें क्या है मामला - पांवटा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त

पांवटा साहिब की पुरुवाला पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के घर में छापेमारी के दौरान 30 बोतल (Illegal cough syrup seized in Paonta)कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया है. डीएसपी वीर बहादुर ने बताया (Paonta Sahib DSP Veer Bahadur)कि पुलिस टीम गंभीरता से जांच कर रही और आरोपी से कड़ी पूछताछ भी की जा रही कि कब से यह नशे का कारोबार कर रहा था.

Banned cough syrup seized in Paonta Sahib
पांवटा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त

By

Published : Dec 16, 2021, 8:13 PM IST

पांवटा साहिब :पुरुवाला पुलिस टीम ने एक बार फिर नशे की खेप पकड़ने में कामयाब हुई. दरअसल पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के घर में छापेमारी के दौरान 30 बोतल (Illegal cough syrup seized in Paonta)कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया.पुलिस के मुताबिक आरोपी गुरबिंदर सिंह उर्फ ​​बिंदर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.



एडएसएचओ प्रताप सिंह परमार ने टीम के साथ गुरबिंदर सिंह निवासी पट्टी के घर पर छापा मारी की. इस दौरान घर के स्टोर रूम में ट्रंक से कोडीन फॉस्फेट युक्त "लाइकारेक्स कफ सिरप" की 30 बोतलें बरामद की गई. आरोपी गुरबिंदर सिंह उर्फ ​​बिंदर को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी वीर बहादुर ने बताया (Paonta Sahib DSP Veer Bahadur)कि पुलिस टीम गंभीरता से जांच कर रही और आरोपी से कड़ी पूछताछ भी की जा रही कि कब से यह नशे का कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें : हिमाचल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 433 मामलों में एफसीए और एफआरए की मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details