हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारी, नाहन में सड़कों पर किया प्रदर्शन - बैंक कर्मचारी हड़ताल

राष्ट्रीयकृत बैंक के अधिकारी राकेश वर्मा ने बताया कि राष्ट्र स्तर के आह्वान पर 15 व 16 मार्च को देश सहित सिरमौर जिला में भी सभी राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहेंगे. यह दो दिवसीय हड़ताल बैंकों के निजीकरण के विरोध में की गई है.

Bank employee strike sirmaur
नाहन में सकड़ों पर उतरे बैंक कर्मचारी

By

Published : Mar 15, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 1:49 PM IST

नाहन: राष्ट्रीय कृत बैंकों के निजीकरण के विरोध में देशभर में बैंक कर्मचारी दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. इसी कड़ी में प्रदेश सहित सिरमौर जिला में भी आज सभी राष्ट्रीय कृत बैंक बंद रहे. जिला मुख्यालय नाहन में सभी राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में नारेबाजी की. बैंक कर्मचारियों ने यह भी ऐलान किया कि यदि बैंकों के निजीकरण के फैसले को वापस नहीं लिया गया तो बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने से गुरेज नहीं करेंगे.

निजीकरण के विरोध में हड़ताल

मीडिया से बात करते हुए एक राष्ट्रीयकृत बैंक के अधिकारी राकेश वर्मा ने बताया कि राष्ट्र स्तर के आह्वान पर 15 व 16 मार्च को देश सहित सिरमौर जिला में भी सभी राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहेंगे. यह दो दिवसीय हड़ताल बैंकों के निजीकरण के विरोध में की गई है.

वीडियो.

दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल

राकेश वर्मा ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने संसद में भी बैंकों के निजीकरण की बात कही है, जो बैंक कर्मचारियों को मंजूर नहीं है. राकेश शर्मा ने केंद्र सरकार की सरकारी योजनाओं में बैंकों की अहम भूमिका रहती है. बावजूद इसके बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में ऐलान किया कि अभी बैंक कर्मचारी दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर गए हैं.

यदि फिर भी सरकार बैंकों क निजी करण करने पर उतारू होती है, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने से गुरेज नहीं किया जाएगा. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बैंकों का निजीकरण न किया जाए.

ये भी पढ़ें:पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान

ये भी पढ़ें:सोमवार से शुरू होंगी एचपीयू की पीजी कोर्स की परीक्षाएं, एग्जाम देने से पहले जान लें ये शर्तें

Last Updated : Mar 15, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details