हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होली खेलना मना है! डीसी सिरमौर बोले- ईमानदारी से करें नियमों का पालन - होली न्यूज

डीसी सिरमौर ने लोगों से होली के दिन कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. डीसी ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर होली न खेलें. लोग अपने घरों में ही इस त्योहार को मनाएं. डीसी बोले अगर लोग नियमों की पालना नहीं करते तो कार्रवाई भी की जा सकती है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 28, 2021, 11:14 AM IST

नाहन: कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए लोग इस बार सार्वजनिक तौर पर होली नहीं मना सकेंगे. इस दिशा में लोगों से घरों में ही परिजनों के साथ होली मनाने का आग्रह किया गया है. डीसी सिरमौर डॉक्टर आरके परूथी ने सरकार के दिशा निर्देशों पर आदेश जारी कर दिए हैं.

घरों में ही मनाएं होली

डीसी सिरमौर डॉक्टर आरके परूथी ने कहा कि सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि लोग घरों में ही होली का त्यौहार मनाएं. सार्वजनिक तौर पर भीड़ के रूप में लोगों के होली मनाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. डीसी ने सभी जिलेवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना के बीच लोग सतर्क और सजग रहें. भीड़भाड़ वाले स्थान पर न जाएं और न ही भीड़ एकत्रित करें. यदि मजबूरी में कहीं जाना पड़ता है तो वहां पर मास्क लगाकर रखें.

वीडियो.

नियमों का करें पालन

डीसी सिरमौर ने कहा कि अभी कोरोना पीक पर है. यदि सभी सतर्क और सजग नहीं रहेंगे तो किसी को भी कोरोना हो सकता है. इससे बचने का बस यही उपाय है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और अपनी इम्युनिटी बढ़ाएं. वह बोले कि लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें. सिरमौर प्रशासन ने यह भी आग्रह किया कि होली के अवसर पर लोग सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालना करें. पालन न करने पर कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भावुक हुई HAS शिखा, कहा: मां आज ऊपर से उन्हें देख रही हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details