नाहन: कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए लोग इस बार सार्वजनिक तौर पर होली नहीं मना सकेंगे. इस दिशा में लोगों से घरों में ही परिजनों के साथ होली मनाने का आग्रह किया गया है. डीसी सिरमौर डॉक्टर आरके परूथी ने सरकार के दिशा निर्देशों पर आदेश जारी कर दिए हैं.
घरों में ही मनाएं होली
डीसी सिरमौर डॉक्टर आरके परूथी ने कहा कि सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि लोग घरों में ही होली का त्यौहार मनाएं. सार्वजनिक तौर पर भीड़ के रूप में लोगों के होली मनाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. डीसी ने सभी जिलेवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना के बीच लोग सतर्क और सजग रहें. भीड़भाड़ वाले स्थान पर न जाएं और न ही भीड़ एकत्रित करें. यदि मजबूरी में कहीं जाना पड़ता है तो वहां पर मास्क लगाकर रखें.