चौपाल:हिमाचल और उत्तराखंड राज्य की सीमा पर स्थित फेडीजपुल में आगामी 16 दिसंबर तक भारी वाहनों के आवागमन में प्रशासन ने रोक लगा दी है. दरअसल, राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 में फेडीजपुल के वर्तमान पुल को हटाकर वहां पर डबल लेन का पुल बनना प्रस्तावित है.
लंबे समय तक चलने वाले इस निर्माण प्रक्रिया में वाहनों के आवागमन में कोई अवरोध पैदा ना हो, इसके लिए विभाग की ओर से फिलहाल एक अस्थाई पुल का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में अस्थाई पुल के निर्माण कार्य के चलते सड़क पर बड़े वाहनों की का गुजरना संभव नहीं है.
एचएमवी पर रोक
लिहाजा, प्रशासन द्वारा आपातकालीन सेवाओं में तैनात एम्बुलेंस और दमकल वाहनों के साथ-साथ अन्य सभी छोटे वाहनों जैसे मोटरसाइकिल, कार और जीप को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है. मगर बस, ट्रक, पिकअप, ट्रैक्टर आदि मालवाहक और बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्ग अपनाकर अपने गंतव्य तक पहुंचने का आदेश जारी किया गया है.