हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए सिरमौर की सीमाएं सील, अब इमरजेंसी में ही मिलेगा ई-पास - सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव मामले

जिला सिरमौर में अब इमरजेंसी में ही बाहरी राज्यों के लोगों का जिला में प्रवेश हो सकेगा. लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

ban on entry of people coming from outside in district sirmour
सिरमौर की सीमाएं सील

By

Published : Jun 24, 2020, 10:36 AM IST

नाहन:कोविड-19 के मद्देनजर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद सरकार के निर्देशों पर जिला सिरमौर की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं. तीन राज्यों से सटे जिला सिरमौर में प्रवेश के लिए अब इमरजेंसी हालात में ही बाहरी राज्यों के लोगों का जिला में प्रवेश हो सकेगा.

बता दें कि सिरमौर जिला में अब तक जितने भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें अधिकतर मामलों में व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली सहित अन्य बाहरी राज्यों से जुड़ी हुई है. लिहाजा सरकार के नए निर्देशों के मुताबिक जिला की सीमाओं को बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आगामी आदेशों तक सील कर दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर अब प्रॉपर वेरिफिकेशन के बाद ही इमरजेंसी हालात में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को ई-पास के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि जितने भी लोग जिला में पॉजिटिव आ रहे हैं, उनमें अधिकतर की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली, गुड़गांव और गुजरात से जुड़ी है. लिहाजा जिला में केवल मृत्यु या बीमारी की स्थिति में ही लोगों को पास प्रदान किए जाएंगे. प्रॉपर जांच पड़ताल करने के बाद ही व्यक्ति प्रवेश कर पाएगा.

बता दें कि सिरमौर जिला की सीमाएं उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से जुड़ी हुई हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बाहरी राज्यों से यहां पर प्रवेश करते हैं, लेकिन अब सरकार के नए निर्देशों के बाद इमरजेंसी हालात में ही प्रवेश हो सकेगा.

गौरतलब है कि हिमाचल में बीते कुछ समय से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा होते जा रहा है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रशासन के निर्देशों के मुताबिक अब इमरजेंसी हालात में ही बाहरी राज्यों के लोगों का जिला में प्रवेश हो सकेगा.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, जिला में 205 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details