हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव में BJP ने दिया नारा, धर्मशाला-पच्छाद उपचुनाव अब की बार 20 हजार के पार - धर्मशाला उपचुनाव

धर्मशाला-पच्छाद उपचुनाव के लिए भाजपा ने नारा दिया है और दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है.

Baldev tomer

By

Published : Sep 19, 2019, 5:53 PM IST

नाहन: प्रदेश की धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने प्रस्तावित हैं. लिहाजा बीजेपी इन दोनों सीटों पर इस बार चुनाव जीतने के लिए 20 हजार के पार का नारा दिया. साथ ही पार्टी ने दावा किया है कि एक बार फिर बीजेपी दोनों सीटों पर कब्जा करेगी.

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी पूरी है. बैठकों का दौर, नेताओं की ड्यूटी सब काम पार्टी पूरे कर चुकी है. बीजेपी के कार्यकर्ता ग्रास रूट पर कार्य कर रहे हैं. मोर्चा और प्रकोष्ठों के सम्मेलन हो रहे हैं.

बलदेव तोमर ने कहा कि इस बार दोनों सीटों पर उपचुनाव को लेकर भाजपा का नारा है कि अब की बार 20 हजार के पार. उन्होंने दावा किया कि दोनों विधानसभा सीटें इस बार भाजपा 20 हजार से अधिक वोटों से जीतेंगे. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पिछले डेढ़ साल में प्रदेश में विकास की गंगा बही है. इसी विकास के दम पर भाजपा दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

प्रदेश BJP प्रवक्ता बलदेव तोमर.

पच्छाद उपचुनाव में पार्टी के चेहरा कौन होगा पर बलदेव तोमर ने कहा कि ये पार्टी का नेतृत्व तय करता है. कमल की फूल ही हमारा टिकट होता है और चेहरा होता है, उसके लिए सभी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. पच्छाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर पर बोलते हुए तोमर ने कहा कि मुसाफिर एक वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन पच्छाद की जनता ने तय कर लिया है कि उन्होंने सरकार के साथ चलना है.

बलदेव तोमर ने कहा कि आज के विकास और कांग्रेस कार्यकाल के विकास में अंतर को यहां की जनता देख रही है. पच्छाद में भी हजारों करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं. यही कारण है कि निश्चित रूप से पच्छाद की जनता भाजपा के साथ खड़ी है. लोकसभा चुनाव में भी यहां से 16 हजार वोटों की लीड पार्टी को मिली थी.

ये भी पढ़ें -शिमला में PM मोदी पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन, CM ने दी 'नमो' के जीवन से सीख लेने की सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details