सिरमौर: जिला सिरमौरके पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश का पहला बाल गंगा प्रहरी कॉर्नर स्थापित हुआ. दरअसल, नमामि गंगे परियोजना के तहत यह कार्नर भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून द्वारा स्थापित किया गया. दरअसल, उच्च विद्यालय बहराल नमामि गंगे परियोजना से जुड़ने वाला हिमाचल प्रदेश का पहला विद्यालय बना है. बता दें कि योजना का उद्देश्य जल जंगल जमीन तथा उनमें पलने वाले जीव जंतुओं के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक करना है. वहीं, वन्य जीव संस्थान देहरादून की डीन डॉ. रुचि बडोला ने बाल गंगा प्रहरी कॉर्नर का शुभारंभ किया.
दरअसल, नमामी गंगे परियोजना के तहत पांवटा साहिब के बहराल उच्च विद्यालय में बाल गंगा प्रहरी कॉर्नर स्थापित किया गया. बाल गंगा प्रहरी कॉर्नर की शुभारंभ नमामी गंगे कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर और वन्य जीव संस्थान देहरादून की डीन डॉ. रुचि बडोला ने किया. वहीं, कार्यक्रम के तहत स्कूल में एक मिनी लाइब्रेरी स्थापित की गई है. जिसमें गंगा सहित उसकी सहायक नदियों में पाए जाने वाले जीवो सहित नदियों के आसपास के जंगलों के जीवन के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी. बाल गंगा प्रहरी इन पुस्तकों से ज्ञान अर्जित कर अन्य स्कूलों के बच्चों को इन जीवों के बारे में और इनके संरक्षण के बारे में जानकारी देंगे.