पांवटा साहिब:बाहती युवा मंच ने पांवटा साहिब एसडीएम (memorandum to sdm paonta) को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से मंच ने पांवटा से किलोड तक एचआरटीसी बस सेवा (hrtc bus service in hp) शुरू करने की मांग उठाई है.
बाहत युवा मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने (bahti yuva manch submitted a memorandum) बताया कि गोरखुवाला, मानपुर देवड़ा, मेहरूवाला भगानी, गोजर, खोदरी माजरी, किलोड आदि गांव के लोगों को एचआरटीसी बस सेवा नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को निजी बसों में अधिक किराया देकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है. छात्रों और कर्मचारियों को भी दिक्कतें पेश आती है.