नाहनः जिला सिरमौर के बड़ूसाहिब में कोरोना पॉजीटिव के केस आने पर जिला दंडाधिकारी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने आदेश जारी करते हुए बड़ूसाहिब अकाल अकादमी अस्पताल, एसीएन हॉस्टल, अकाल चेरिटेबल अस्पताल व ग्राम लाना भल्टा के नेहरी नवान में मोहन सिंह सुपुत्र सोम दत्त का घर व लाना भल्टा के बखरोटी के निवासी सरबजीत कौर के पति गुरदयाल सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त एकल एकेडमी अस्पताल के साथ लगते लेबर कॉलोनी व ग्राम पंचायत लाना भल्टा में भूप सिंह, दनडकु का घर व बार कोटी में कुलदीप सिंह सुपुत्र भजन सिंह के घरों को बफर जोन घोषित किया गया है.
एक स्थान पर इकट्ठा होने पर पूर्ण प्रतिबंध
आदेशानुसार इस क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति को छोड़कर लोगों के एक ही स्थान पर इकट्ठा होने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और उन्हें अपने घरों मे ही रहना होगा. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र की सीमाओं के भीतर किसी भी प्रकार का समारोह, प्रदर्शन, बैठक, जुलूस, कार्यशाला, सामुदायिक या धार्मिक आयोजन नहीं करेगा. प्रतिबंधित क्षेत्र में दवाइयों की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी.