बद्दी/नालागढ़:बद्दी पुलिस ने पंजाब की सीमा से सटे चोर रास्तों को बंद कर दिया हैं. कोरोना संक्रमण के चलते हिमाचल आने के लिए ई पास की व्यवस्था शुरू की गई है, लेकिन इन रास्तों से बाहरी राज्यों के लोगों की आवाजाही हो रही थी. इन रास्तों का प्रयोग अवैध कार्यों के लिए खनन माफिया और नशा तस्करों समेत अन्य लोग भी करते हैं.
पुलिस ने पंजाब सीमा से लगते बघेरी, दभोटा, ढेरोंवाल व नवांग्राम के साथ लगते चोर रास्तों को जेसीबी की मदद से खोद कर बंद कर दिया है. अधिकांश लोग निजी वाहनों से इन चोर रास्तों के जरिए बिना ई पास के आ रहे थे. पुलिस ने इन सभी रास्तों को मंगलवार को बंद कर दिया है.