हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा की कफोटा सड़क बहा रही अपनी बदहाली पर आंसू, PWD सो रहा चैन की नींद - पांवटा साहिब के कफोटा बाजार की सड़क पर गड्ढे

पांवटा साहिब के कफोटा बाजार की सड़क की खस्ताहालत के चलते स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों की माने तो सड़क पर पड़े गड्ढे कभी भी किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकते हैं.

bad condition of road in poanta sahib
पांवटा साहिब के कफोटा बाजार की सड़क की खस्ताहालत

By

Published : Dec 18, 2019, 10:21 AM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के कफोटा बाजार से सरकारी दफ्तरों और 5 गांव को जोड़ती सड़क अपने बदहाली के आंसू बहा रही है. सड़क पर पड़े गड्ढे कभी भी किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकते हैं. सड़कों पर चिकनी मिट्टी के कारण स्कूली बच्चों का चलना भी मुश्किल होता जा रहा है.

बता दें कि बरसात से लेकर कफोटा क्षेत्र की सड़क की खस्ताहालत ज्यों की त्यों बनी हुई है. सरकार एक तरफ प्रदेश के हर कोने तक अच्छी सड़कें बनाने के दावे करती है, लेकिन शिलाई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कफोटा सीएससी हॉस्पिटल की सड़क सरकार और प्रशासन के लापरवाह रवैये की पोल खोल देती है. बाजार से अस्पताल के बीच लगभग आधा किलोमीटर की सड़क बहुत ज्यादा खस्ता हालत में है.

वीडियो रिपोर्ट

स्कूली बच्चों को रोज जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ती है. सड़क पर बने गड्ढों के तालाब कभी भी बड़े हादसों को न्योता दे सकते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि आज तक एक बार भी सड़क पर टायरिंग नहीं हुई है. इस रोड से कई स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं. जो कई बार फिसल के चोटिल भी हो चुके हैं. प्रशासन की लापरवाही की वजह से जहां पर रोड के बुरे हाल हैं.

एसीसीएफ प्रदेश चीफ नाथू राम ने बताया कि ठंड के मौसम में इस रोड पर गाड़ी तो दूर की बात पैदल चलना मुश्किल भी हो जाता है. ठंड के मौसम में रात के समय सड़क पर बर्फ जम जाती है. जिस कारण गाड़ियों के फिसलने का खतरा भी बढ़ जाता है. नाथू राम ने बताया कि मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस को भी सड़क की खस्ताहालत के चलते बाजार में ही खड़ा कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: पहाड़ी लोग इस अंदाज में बनाते हैं हिमाचली 'बिरयानी', देसी घी के साथ लगती है और भी टेस्टी

एसीसीएफ प्रदेश चीफ नाथूराम ने बताया कि वह पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से सड़क की मरम्मत का कार्य करवाने के लिए विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details