हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुरुद्वारा पांवटा साहिब में सड़क की हालत खस्ता, नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

पिछले पांच माह से गुरुद्वारा पांवटा साहिब की सड़कों की हालत काफी दयनीय है. जिस कारण आए दिन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

bad condition of road in paonta sahib
गुरुद्वारा पांवटा साहिब में सड़क की हालत खस्ता

By

Published : Dec 16, 2019, 10:38 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गुरुद्वारा पांवटा साहिब में हर रोज हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं. पिछले पांच माह से यहां की सड़कों की हालत काफी दयनीय है. जिस कारण आए दिन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

बता दें कि राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो गया है. पैदल चल रहे लोगों को भी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है. हैरानी कि बात तो ये है कि पिछले 5 माह से सड़क की हालत दयनीय है, लेकिन नगर परिषद ने अभी तक इसके टेंडर नहीं लगाए हैं.

वीडियो.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों की दयनीय हालत को सुधारने के लिए पांवटा विधायक ने आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई अहम कदम नहीं उठाया गया है. गौरतलब है कि पांवटा विधायक चौधरी ने 2 वर्ष पहले भी सड़कों की दयनीय हालत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन अभी तक सड़क की हालत नहीं सुधारी गई है.

नगर परिषद के पार्षद एसएस नेगी ने कहा कि इस पूरी सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क का टेंडर लगा दिया गया है. जल्द ही इस पर टाइलें बिछाकर सड़क को ठीक कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कभी राजाओं की शान था ये किला, अब टूरिस्ट ले रहे यहां राजपूताना लाइफस्टाइल का मजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details