हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NH-707 की खस्ता हालत से लोग परेशान, विपक्ष ने सरकार को घेरा - हाटी अधिकार मंच के अध्यक्ष इंदर सिंह राणा

नेशनल हाईवे-707 की हालत सालों से जस की तस बनी हुई है. शिकायत के बाद भी अभी तक इस ओर संबंधित विभाग को कोई ध्यान नहीं गया है. स्थानीय विधायक सह सूबे के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के सामने भी लोगों ने कई बार इस मामले को रखा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

नेशनल हाईवे-707 की हालत खस्ता
नेशनल हाईवे-707 की हालत खस्ता

By

Published : Nov 23, 2020, 10:12 AM IST

पांवटा साहिब: नेशनल हाईवे-707 की हालत जस की तस बनी हुई है. संबंधित विभाग और प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है. तारुवाला, गोंदपुर, निहालगढ़, अजोली, राजबन, सिरमौर और सतौन के कई लोगों ने भी कई बार संबंधित विभाग को इस समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है.

स्थानीय विधायक सह सूबे के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के सामने भी लोगों ने कई बार इस मामले को रखा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सड़कों पर बने गड्ढों के कारण गाड़ियों के टायर पंचर हो रहे हैं. ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है. सड़क से उड़ रही धूल के कारण वाहन चालकों के साथ-साथ लोग भी परेशान हैं.

वीडियो

सड़क पर गड्ढों के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. कई बार विभाग से सड़क की मरम्मत करने की भी गुहार लगाई गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. सड़क की हालत के बारे में विभिन्न संस्थाओं व लोगों द्वारा कई बार आवाज भी उठाई जा चुकी है, लेकिन विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.

वहीं, हाटी अधिकार मंच के अध्यक्ष इंदर सिंह राणा और ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. इंदर सिंह राणा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं, जिसके चलते आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही सतोन, कफोटा, टिम्बी, शिलाई और चौपाल तक होती है, ऐसे में सड़कों की खस्ता हालत के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि ऊर्जा मंत्री सड़कों को दुरुस्त करने की बातें कर रहे हैं पर धरातल पर कुछ नहीं है. आज भी जनता परेशान हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले पांवटा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया था कि नेशनल हाईवे 707 को 13 सौ करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा. फिलहाल देखना यह होगा कब सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू होता है.

ये भी पढ़ें:मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत, उनकी बहन रंगोली को तीसरी बार किया तलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details