पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरिपार और अम्बोया के बीच स्थित छात्रावास भवन प्रशासन की अनदेखी के कारण खंडहर में तबदील होता जा रहा है. बिल्डिंग की दीवारें जर्जर हो चुकी है. समय रहते भलन की मरम्मत न होने के कारण ये इमारत किसी भी समय गिर सकती है.
बड़े हादसे को न्योता दे रहा है यह भवन, नेताओं की अनदेखी से बिल्डिंग की हालत खस्ता - पांवटा साहिब
सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में स्थित छात्रावास भवन की हालत प्रशासन और सरकार की अनदेखी के कारण खस्ता होती जा रही है. बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के लिए प्रशासन की तरफ से स्थानीय लोगों की मांगों को हर बार अनसुना कर दिया जाता है.
भवन की कमरों की दीवारें अंदर से बिल्कुल टूट चुकी हैं. कमरे ईंटो से भरे हुए हैं. वहीं, स्थानीय लोग इस बिल्डिंग के आसपास खड़े होने में भी कतराते हैं. लोगों की माने तो प्रशासन और प्रदेश के दोनों बड़ी पार्टियों के नेता इस बिल्डिंग की सुध लेने को तैयार नहीं है.
बता दें सन 1985 में गिरीपार क्षेत्रों में स्कूलों की संख्या कम होती थी. उस दौरान लगभग 10 पंचायतों के छात्र अम्बोया स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे. इन छात्रों के रहने के लिए भवन दिया गया था, लेकिन जैसे-जैसे इलाके में स्कूलों की संख्या बढ़ती गई वैसे ही अम्बोया स्कूल में छात्रों की संख्या कम होती गई. कई वर्षों से खाली पड़ी ये बिल्डिंग खंडहर हो चुकी है. पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन और नेताओं से इस बिल्डिंग की मरम्मत करवाने की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक इस ओर किसी ने भी कोई ध्यान नहीं दिया है.