हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में आर्सेनिकम एल्बम-30 का वितरण शुरु, लोगों में बढ़ाएगा रोग प्रतिरोधक क्षमता - usage of Arsenicum album 30

आयुर्वेदिक विभाग ने होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम-30 का वितरण शुरु कर दिया है. यह वितरण बाल विकास परियोजना विभाग के तहत कोरोना से बचाव को लेकर लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.

Arsenicum album 30 distribution
आर्सेनिकम एल्बम 30 का वितरण

By

Published : Sep 27, 2020, 5:59 PM IST

राजगढ़: जिला प्रशासन व आयुर्वेदिक विभाग ने होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम-30 का वितरण शुरु कर दिया है. यह वितरण बाल विकास परियोजना विभाग के तहत कोरोना से बचाव को लेकर लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.

बाल विकास परियोजना अधिकारी राजगढ़ आभा पंवर ने बताया कि नगर पंचायत सहित राजगढ़ की 30 पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर यह दवा वितरित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजगढ़ सर्कल में 190 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक इस काम में लगी हैं. इसके अलावा पंचायतो में आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह वितरण किया जा रहा है .

फोटो

आभा पंवर ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार व प्रदेश सरकार ने कोविड 19 महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अन्य विधियों के अलावा होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम-30 का सेवन करने की सलाह दी है. यह दवा इम्युनिटी बूस्टर का काम करने के साथ साथ खांसी, बुखार, जुकाम व श्वसन संबंधी बीमारियों के इलाज में भी सहायक है.

बाल विकास परियोजना अधिकारी राजगढ़ ने बताया कि व्यस्कों के लिए इस दवा की 6 गोलियां सुबह खाली पेट एक बार तीन दिन तक और 4 वर्ष से कम बच्चों के लिए 4 गोलियां सुबह खाली पेट एक बार तीन दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने लोगों को दवा लेने के 30 मिनट पहले व 30 मिनट बाद कुछ भी न खाए व पीने के सलाह दी.

ये भी पढ़ें:महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की अनूठी पहल, गाय के गोबर से तैयार होंगे मेड-इन-सिरमौर दीये

ABOUT THE AUTHOR

...view details