हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ः कोरोना बचाव के लिए चलाया फोक मीडिया अभियान, कलाकार कर रहे लोगों को जागरूक - Sirmour latest news

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से कोरोना वायरस व इससे बचाव के लिए चलाए जा रहे फोक मीडिया अभियान के अन्तर्गत जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के ग्राम पंचायत नेहरटी भगोट में नैमित्तिक कलाकारों ने करयाला शेली में संतवाणी नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया.

folk-media-campaign-launched-for-corona-rescue-in-rajgarh
folk-media-campaign-launched-for-corona-rescue-in-rajgarh

By

Published : Jun 6, 2021, 8:58 PM IST

राजगढ़ः सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से कोरोना वायरस व इससे बचाव के लिए चलाए जा रहे फोक मीडिया अभियान के अन्तर्गत जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के ग्राम पंचायत नेहरटी भगोट में नैमित्तिक कलाकारों ने करयाला शेली में संतवाणी नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया.

कलाकारों ने संत बाबा और लंबरदार का किरदार अदा करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आसान एवं सुरक्षित उपायों जिसमें मास्क पहनना, हाथों को बार-बार पानी व साबुन से अच्छी तरह से धोना या सैनिटाइजर का प्रयोग करने और 2 गज की दूरी है बहुत जरूरी के बारे में जानकारी दी.

कोरोना से बचाव के लिए बरतें पूरी एहतियात

उन्होंने बताया कि अनलाॅक की पहली चरण की प्रक्रिया शुरू हुई है लेकिन कोविड-19 का खतरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसलिए हमें इस संक्रमण से बचाव की लिए पूरी एहतियात बरतने की आवश्यकता है ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बिना काम के बाहर न घूमें और खांसते व छींकते समय अपने मुंह व नाक को टिशु पेपर व रूमाल से ढकें और बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना की जांच करवाएं और टेस्ट की रिपोर्ट आने तक अलग कमरे में स्वयं को आइसोलेट करें.

सरकार की ओर से जारी हिदायतों का करें पालन

कलाकारों ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए बाजार से सामान लेते समय नो मास्क नो सर्विस नियम का पालन करें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे और नाक, मुंह व आखों को अनावश्यक न छुएं और साफ-सफाई पर विशेष धान देने बारे संदेश लोगों को दिया गया. उन्होंने बताया कि कोविड संबंधी जानकारी और होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सहायता व जानकारी लेने के लिए जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा जारी कोविड हेल्पलाइन नंबर 1077 पर फोन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुए मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, नम आंखों से दी गई विदाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details