पांवटा साहिबः ट्रैफिक पुलिस व रोड सेफ्टी क्लब पांवटाकी और से सोमवार को वाहन चालकों को जागरूक किया गया. इस अभियान के तहत पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक पर वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल से जुड़ी छोटी बड़ी सभी जानकारियां दी गईं.
पांवटा पुलिस के साथ रोड सेफ्टी क्लब ने लोगों को किया जागरूक, ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी
पांवटा ट्रैफिक पुलिस व रोड सेफ्टी क्लब ने मिलकर सोमवार को बद्रीपुर चौक के आस-पास वाहन चालकों जागरूक किया. इस अभियान के तहत वाहन चालकों को ट्रैफिक के रूल से जुड़ी छोटी बड़ी सभी जानकारियां दी गई.
पांवटा ट्रैफिक पुलिस व रोड सेफ्टी क्लब दोनो ने पांवटा वासियों से पुलिस को मित्र बनाने की बात भी कही. वहीं, रोड सेफ्टी क्लब ने लोगों से पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया और कहा कि बिना दस्तावेज व हेलिमेंट के कोई भी व्यक्ति वाहन चला रहा हो तो उसकी शिकायत तुरंत ट्रैफिक पुलिस को दें.
ट्रैफिक इंचार्ज अमित जलटा ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने और नाबालिगों की नासमझ ड्राइविंग से कई एक्सीडेंट हो चुके हैं. इन सभी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है.