नाहन: राजगढ़ उपमंडल के तहत बड़ू साहिब में इंटरनल यूनिवर्सिटी में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में नौणी हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. परविंद्र कौशल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने करीब 350 विद्यार्थियों को डिग्री वितरित की.
समापन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिरमौर के अदरक पर पूछे गए सवाल पर डॉ. परविंद्र कौशल ने कहा कि हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में अदरक उत्पादन को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उनमें जागरूकता लाने के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं, ताकि किसान सही तरीके से अदरक लगा सकें.