हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अदरक उत्पादन के लिए नौणी विश्वविद्यालय की नई पहल, किसानों को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण - नौणी हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में जागरूकता शिविर

प्रदेश में अदरक एक प्रमुख नकदी फसल मानी जाती है व किसानों की आर्थिकी को भी प्रभावित करती है. इसी तरह सिरमौर जिला में अदरक एक प्रमुख फसल रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से यहां पर अदरक उत्पादन में कमी भी आई है जिस का कारण सड़न रोग माना जाता है.

अदरक उत्पादन के लिए नौणी विश्वविद्यालय की नई पहल, किसानों को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण

By

Published : Nov 25, 2019, 10:12 AM IST

नाहन: राजगढ़ उपमंडल के तहत बड़ू साहिब में इंटरनल यूनिवर्सिटी में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में नौणी हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. परविंद्र कौशल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने करीब 350 विद्यार्थियों को डिग्री वितरित की.

वीडियो.

समापन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिरमौर के अदरक पर पूछे गए सवाल पर डॉ. परविंद्र कौशल ने कहा कि हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में अदरक उत्पादन को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उनमें जागरूकता लाने के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं, ताकि किसान सही तरीके से अदरक लगा सकें.

डॉ. कौशल ने कहा कि प्रदेश का अदरक गुणवत्ता में सबसे अलग माना जाता है. अदरक उत्पादन को लेकर नौणी हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते हैं और फील्ड कैंप से भी किसानों को जागरूक किया जा रहा है. बता दें कि सिरमौर जिला में अदरक एक प्रमुख फसल रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से यहां पर अदरक उत्पादन में कमी भी आई है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में यहां सजा जनमंच, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने सुनीं लोगों की समस्याएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details