हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद भारी भरकम जुर्माने का डर! कागजात बनवाने में जुटे वाहन चालक

ए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी भरकम जुर्माने के प्रावधान के बाद लोगों में जागकरुकता आई है. लोगों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से बड़े हादसों में लगाम लग सकती है. कागजात पूरे करने के बाद ही लोग अब वाहन चला सकते हैं.

new vehicle act paonta sahib

By

Published : Sep 18, 2019, 5:16 PM IST

पांवटा साहिब: भारत सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किए हैं. नए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी भरकम जुर्माने के प्रावधान के बाद लोगों में जागकरुकता आई है. लोग अपने वाहनों की प्रदूषण जांच करवाकर सर्टिफिकेट भी बनवा रहे हैं.

लोगों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से बड़े हादसों में लगाम लग सकती है. कागजात पूरे करने के बाद ही लोग अब वाहन चला सकते हैं. वहीं, वाहनों के लाइसेंस बनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. साथ ही अस्पतालों में भी लाइसेंस बनाने के लिए मेडिकल करवाने के लिए लोगों की भीड़ नजर आ रही है.

हिमाचल में नया मोटर व्हीकल एक्ट अक्ततूबर से लागू होगा. इससे पहले ही लोग अपने कागज पूरे करने में लग गए हैं. ताकि आने वाले समय में वाहन चालक को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

वीडियो

ये भी पढ़ें: 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन के हाथ खाली, नहीं लगा कार में सवार लोगों का कोई सुराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details