नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में मदारी के साथ यमराज की वेशभूषा में रूप धारण कर लोक कलाकारों ने चौगान मैदान के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के बैनर तले लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जहां कोरोना संक्रमण के खतरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी, तो वहीं लोगों से कोविड नियमों के साथ-साथ सरकारी निर्देशों की भी पालना करने का आग्रह किया.
'यमराज' का कोरोना के खिलाफ संदेश
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जिला लोक संपर्क अधिकारी सिंपल सकलानी ने बताया कि कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले भर में लोगों को विभिन्न तरीके से कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. नाहन के बाद अब गुरुवार को पांवटा साहिब में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नाहन में लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मदारी और 'यमराज' की वेशभूषा में लोगों को चार विशेष बातों का ध्यान रखने के बारे में संदेश दिया गया.