नाहन: प्रदेश की जयराम सरकार ने नाहन वासियों को बड़ी सौगात दी है. करीब 23 करोड़ रुपए की लागत से ऐतिहासिक नाहन फाउंडरी में एक भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा. बुधवार को इस महत्वपूर्ण कार्य का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भूमि पूजन किया.
भूमि पूजन के अवसर पर फाउंडरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने लोगों को संबोधित करते हुए ऑडिटोरियम को शहर वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि करार दिया. साथ ही कहा कि ऑडिटोरियम से सिरमौर में सांस्कृतिक, कलात्मक और साहित्यिक गतिविधियों को लाभ मिलेगा.
कार्यक्रम के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि सिरमौर जिला मुख्यालय में 23 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम से सिरमौर की समृद्ध संस्कृति, कला और भाषा के संरक्षण सहित विस्तारीकरण में लाभ मिलेगा.
इसके साथ ही धरोहर शहर नाहन देश और दुनिया में पर्यटन केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा. आने वाले समय में नाहन नगर और इसके आसपास के क्षेत्र के धरोहर स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है. बिंदल ने कहा कि नाहन नगरजनों की धड़कनों में बसने वाली नाहन फाउंडरी एक बार पुनः गुलजार होने की दिशा में अग्रसर है.
उन्होंने कहा कि फाउंडरी परिसर में बनने वाला यह आधुनिक ऑडिटोरियम जहां 1000 की क्षमता को होगा, वहीं इसमें आर्ट गैलरी, म्यूजियम व अन्य सुविधाओं का प्रावधान भी रखा जाएगा. बिंदल ने कहा कि एक छत के नीचे इन सुविधाओं के विकास से सिरमौर ही नहीं प्रदेश भर के कलाकारों, रचनाकारों, चित्रकारों आदि सृजन कार्य से जुड़े लोगों को लाभ होगा.
उन्होंने कहा कि यह ऑडिटोरियम फेस्टिवल सीजन में नाहन वासियों का एक बहुत बड़ा तोहफा है, जो शहर की गरिमा और सौंदर्य में और अधिक वृद्धि करेगा. बिंदल ने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकाल में नाहन विकास के मामले में नए आयाम स्थापित करते हुए दिखाई देता है.
इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय भाजपा नेताओं सहित अन्य गणमान्य लोगों ने विधायक डॉ राजीव बिंदल का जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष रेखा तोमर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.