पांवटा साहिब: आईआईएम सिरमौर में आयोजित किए जा रहे वार्षिक उत्सव सिएरा-2020 के दूसरे दिन पंजाबी गायक अखिल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. संस्थान के निदेशक डॉ. नीलू ने अखिल को टोपी ओर शॉल देकर सम्मानित किया. अखिल की स्टार नाइट में दर्शक झूमते हुए नजर आए. अखिल ने अपने गानों पर समारोह में मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
वहीं, निदेशक प्रोफेसर रोहमित्र ने उद्घाटन संबोधन में कहा कि इस इवेंट के आयोजन से आईआईएम सिरमौर ने एक सशक्त संस्था के रूप में अपनी क्षमता और प्रेरणा का प्रदर्शन किया है. उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों का संपूर्ण विकास होता है.