हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Coronavirus: ये संस्था मात्र 5 रुपये में दे रही मास्क, 1 परिवार को मिलेंगे 4 मास्क - आस्था वेलफेयर सोसायटी नाहन

दिव्यांग बच्चों के कल्याण में जुटी नाहन की आस्था वेलफेयर सोसायटी ने शहर वासियों को सस्ते मास्क उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरू की है. इसके लिए एक शर्त यह भी है कि एक परिवार को 4 से अधिक मास्क नहीं दिए जाएंगे. सोसायटी के अनुसार कालाबाजारी रोकना भी इसका एक मकसद है.

astha welfare society started providing mask
नाहन की आस्था वेलफेयर सोसायटी सस्ते दर पर मास्क उपलब्ध करवा रही है.

By

Published : Mar 20, 2020, 5:05 PM IST

नाहनः कोराना वायरस के मद्देनजर सरकार का सहयोग करने के लिए सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. इसी के तहत दिव्यांग बच्चों के कल्याण में जुटी नाहन की आस्था वेलफेयर सोसायटी ने शहर वासियों को सस्ते मास्क उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरू की है.

यही नहीं इसके लिए एक शर्त यह भी है कि एक परिवार को 4 से अधिक मास्क नहीं दिए जाएंगे. सोसायटी के अनुसार कालाबाजारी रोकना भी इसका एक मकसद है.

दरअसल कोराना वायरस को लेकर इन दिनों मास्क व सेनीटाइजर्स की मांग बढ़ने लगी है. बाजारों में भी मास्क काफी महंगे दामों पर मिल रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सोसायटी मात्र 5 रूपए में कपड़े से तैयार मास्क उपलब्ध करवा रही है.

वीडियो.

खास बात यह है कि कपड़े से तैयार इन मास्क को डिटोल से धोने के बाद दोबारा भी प्रयोग में लाया जा सकता है. आस्था स्कूल नाहन में इन दिनों यह सस्ते मास्क लोगों को मुहैया करवाए जा रहे हैं.

नाहन की आस्था वेलफेयर सोसायटी सस्ते दर पर मास्क उपलब्ध करवा रही है.
आस्था वेलफेयर सोसायटी के महासचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस से जंग को लेकर वह लोग भी समाज के साथ खड़े हैं.

कालाबाजारी को रोकने के लिए सोसायटी खुद मास्क बनाकर 5 रूपए में उपलब्ध करवा रही है. उन्होंने कहा कि यह मास्क विशेष मार्किंन कपड़े से बनाए गए हैं, जिन्हें धोकर दोबारा भी प्रयोग में लाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन आइसोलेशन रूम बनाना चाहता है, तो स्कूल में लगभग 25 कमरे हैं, जिन्हें प्रयोग में लाया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि आस्था सोसायटी नाहन में दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल भी चलाती है और अन्य सामाजिक कार्यों में भी समय-समय पर इनकी भागीदारी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details