नाहन: विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन का दौरा किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कॉलेज में चल रहे भवन निर्माण कार्यों का जायजा लिया और इस संबंध में उचित दिशा निर्देश जारी किए.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों व संबंधित ठेकेदारों को जरूरी काम तेजी से निपटाने के निर्देश जारी किए. वहीं, डॉ राजीव बिंदल ने मेडिकल कॉलेज परिसर का जायजा भी लियाा और कई मामलों में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए.
कार्यो का जायजा लेते हुए अध्यक्ष मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज के नए भवन के निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा हैं. मुख्य रूप से एक्साइज विभाग व नगर परिषद की भूमि मेडिकल कॉलेज के नाम ट्रांसफर होने का सारा काम पूरा हो चुका है. पुराने भवनों को तोड़ने और पेड़ों की काटने की परमिशन भी मिल गई है, लेकिन इसमें काफी समय लग गया.
बिंदल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जनवरी माह में भवन निर्माण का कार्य गति पकड़ेगा. कंपनी व सीपीडब्ल्यूडी दोनों ने यहां अपने अधिकारियों की तैनाती कर दी है, जो यहां रहकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं. उम्मीद है कि कॉलेज का नया भवन बनकर जल्द बनकर तैयार होगा.
इस दौरान बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन एवं अस्पताल बेहतरीन सेवाओं की ओर अग्रसर है और यहां कहीं बड़े-बड़े ऑपरेशन हो रहे हैं, जो आज तक यहां संभव नहीं थे. यही नहीं जल्द लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी.