नाहन:विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने निवास स्थान पर जन समस्याओं को सुना. नाहन दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष निर्वाचन क्षेत्र नाहन के कई ग्रामीण इलाकों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों की अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया.
लोगों की समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश जारी किए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से हिम केयर योजना का लाभ उठाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने हिम केयर योजना से प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर और निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत हिम केयर योजना पुनः पंजीकरण 1 जनवरी से प्रारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर रोगी को कैशलेस सुविधा प्रदान की जाती है.