नाहन: प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा धर्मशाला में आयोजित की जा रही दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया है.
सिरमौर दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इन्वेस्टर मीट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जबकि समापन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि लगभग 2000 प्रतिनिधि देश और विदेशों से इस इन्वेस्टर मीट में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन्वेस्टर मीट में कितनी इन्वेस्टमेंट होगी, इसको लेकर सरकार अपनी राय देगी, लेकिन उनकी व्यक्तिगत राय बिल्कुल स्पष्ट है कि जब दुनिया में देश के लोग हिमाचल प्रदेश की धरती पर आते हैं, तो हिमाचल की छटा उन्हें आकर्षित करती है.
राजीव बिंदल ने कहा कि इन्वेस्टर मीट हिमाचल के टूरिज्म के लिए और रोजगार के लिए एक अच्छा साधन बन सकती है, ऐसा उनका व्यक्तिगत मानना है. विधानसभा अध्यक्ष ने यूनिवर्सिटी एडमिट के लिए हिमाचल वासियों को शुभकामनाएं दीं और जो प्रयासरत हैं, उन्हें भी बधाई दी.
ये भी पढ़ें- पाठ्यक्रमों में दिखेगा PoK समेत भारत का नया नक्शा, शिक्षा बोर्ड ने दिए निर्देश