पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में सशक्त बनाने के लिए कार्यरत हैं. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए लिंगानुपात में समानता लाने के लिए विशेष कार्य किया जा रहा है.
विधानसभा उपाध्यक्ष ने रविवार को पांवटा के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोरखुवाला में आयोजित जनमंच में 'बेटी है अनमोल' लाभार्थियों को सम्मानित करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बेटी जन्मोत्सव के तहत कन्या शिशुओं को भी सम्मानित किया.
हस्ताक्षर अभियान पट्ट पर किए हस्ताक्षर
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान पट्ट पर हस्ताक्षर भी किए. उन्होंने 'एक बूटा बेटी के नाम' योजना के तहत बेहड़े का पौधा भी रोपा.