हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बालासुंदरी में कल से शुरू होगा शारदीय नवरात्र मेले, प्रशासन की तैयारियां पूरी - आश्विन नवरात्र मेला

आश्विन नवरात्र मेला 29 सितंबर से शुरू होगा और 13 अक्तूबर तक चलेगा. त्रिलोकपुर में आयोजित होने वाले मेले के दौरान लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं. लिहाजा उन्हें किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है.

कल से शुरू होगा आश्विन नवरात्र मेला, प्रशासन की तैयारियां पूरी

By

Published : Sep 28, 2019, 4:41 PM IST

नाहन: सिरमौर के त्रिलोकपुर में स्थित महामाया बालासुंदरी उत्तर भारत की प्रसिद्ध दिव्य शक्ति पीठों में से एक है. हर साल की तरह इस बार भी यहां शारदीय नवरात्र मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन व त्रिलोकपुर मंदिर न्यास ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

मेले में प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली से लाखों की तादाद में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. लिहाजा पड़ोसी राज्यों के उपायुक्तों को जिला प्रशासन की तरफ से पत्र लिखकर अतिरिक्त बसें चलाने का आग्रह किया है.

वीडियो

आश्विन नवरात्र मेले के दौरान एचआरटीसी की भी अतिरिक्त बसें उपलब्ध रहेंगी. इसके अलावा प्रशासन ने श्रद्धालु के खाने, पीने सहित सुरक्षा के सभी प्रबंध पूरे कर लिए हैं. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि एचआरटीसी के अलावा पड़ोसी राज्यों के उपायुक्तों से भी मेले के दौरान अतिरिक्त बसें चलाने के लिए पत्र लिखकर आग्रह किया गया है. इसके अलावा मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तरह के इंतजाम पूरे कर लिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details