नाहन: मां बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र मेला 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो कि 31 अक्टूबर तक चलेगा. कोरोना की वजह से इस बार माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करना होगा. श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए एसओपी के तहत 12 नियमों का पालना करना होगा. जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए उचित दिशा-निर्देश जारी कर मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि मास्क के बिना किसी को दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी. मूर्तियां आदि को छूने की भी इजाजत नहीं होगी. सोशल डिस्टेंसिंग की सभी को पालना करनी होगी. 10 साल से कम उम्र के बच्चों व 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को आने की भी अनुमति नहीं होगी. वह घर पर रहकर ही फेसबुक व यूट्यूब पर माता के लाइव दर्शन करें.
डीसी ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह सेनिटाइजेशन का प्रबंध किया गया है. मास्क का भी प्रबंध करवाया जाएगा. मंदिर में मुंडन और किसी तरह के भंडारे का आयोजन नहीं होगा. डीसी ने विभिन्न राज्यों से मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से निर्धारित नियमों की पालना करने की अपील की है.