नाहन: उत्तर भारत की प्रसिद्ध मां बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र मेला शनिवार से शुरू हो गया है. माता के दर्शनों के लिए जहां सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं, कोरोना से बचाव के मद्देनजर प्रशासन सहित मंदिर न्यास की ओर से पुख्ता प्रबंध भी किए गए हैं. सरकार द्वारा जारी एसओपी की सख्ती से पालना के साथ ही श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करवाए जा रहे हैं.
दरअसल डीसी सिरमौर आरके परूथी और एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने भी पहले नवरात्र के अवसर पर माता बालासुंदरी मंदिर में शीश नवाया. साथ ही मेले में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते हुए उचित दिशा निर्देश भी जारी किए. तापमान जांच व सेनिटाइजेशन के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है. यही नहीं सामाजिक दूरी का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
डीसी आरके परूथी ने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि 10 साल से नीचे और 65 साल से ऊपर के व्यक्तियों को मंदिर में न आने के निर्देश जारी किए गए है. उन्होंने कहा कि मंदिर में भी जो श्रद्धालु आए, वह मास्क लगाकर ही आए. बिना मास्क के दर्शन नहीं होंगे. सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. सभी जगह दो गज की दूरी को लेकर निशान भी लगाए गए हैं.
डीसी ने बताया कि मेले के दौरान सरकार के निर्देशों के मुताबिक मंदिर में आने वाले श्रद्धालु न तो प्रसाद चढ़ा पाएंगे और न ही टच कर पाएंगे. अगर श्रद्धालु नियमों का पालन करते हुए मंदिर में आते हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर समुचित प्रबंध किए गए हैं. डीसी ने सभी श्रद्धालुओं को सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करने का आग्रह भी किया है, ताकि संक्रमण से बचाव हो सकें.
कुल मिलाकर कोरोना की जंग के बीच त्रिलोकपुर में शुरू हुए आश्विन नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और संक्रमण से बचाव के साथ-साथ श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न उठानी पड़े, उसको लेकर भी जिला प्रशासन सहित मंदिर न्यास पूरी तरह से प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें -विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर शारदीय नवरात्रे शुरू, पहले दिन मां शैलपुत्री की हो रही पूजा